Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / केरल में अब तक बारिश से जुडी घटनाओं में 27 लोगों की मृत्यु

केरल में अब तक बारिश से जुडी घटनाओं में 27 लोगों की मृत्यु

तिरूवंतपुरम 18 अक्टूबर।केरल में अब तक बारिश से जुडी घटनाओं में 27 लोगों की मृत्‍यु हुई है।

इस बीच पलक्‍काड़ में परम्‍बिकुलम जलाशय से पानी छोड़े जाने के बाद चालक्‍कुडी नदी के किनारे त्रिशूर जिले में जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है। एहतियात के तौर पर लोगों से सुरक्षित स्‍थानों पर जाने को कहा गया है।

परम्‍बिकुलम बांध केरल में है पर इसका संचालन और रख-रखाव तमिलनाडु करता है।केरल में इडुकी जलाशय से कल सुबह पानी छोड़ा जायेगा। केरल के जल संसाधन मंत्री रोशी अगस्तिन ने आज शाम इडुकी में अधिकारियों से उच्‍चस्‍तरीय बैठक के बाद यह घोषणा की।एर्णाकुलम जिले में इडामलायार बांध से कल सुबह छह बजे पानी छोड़ा जायेगा।

इस बीच, मौसम विभाग ने 20 अक्‍टूबर से केरल और लक्षदीप में एक या दो स्‍थानों पर लगातार तीन दिन तेज से बहुत तेज बारिश और आंधी की चेतावनी दी है। इस दौरान मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गयी है।