
रायपुर 22 अक्टूबर।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के दरेकसा-सालेकसा के मध्य आज मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण इतवारी, गोंदिया डोंगरगढ़, दुर्ग, दल्लीराजहरा केवटी के मध्य कई ट्रेनों का परिचालन कल रद्द रहेगा।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 08741 दुर्ग- गोंदिया स्पेशल,गाड़ी संख्या 08742 गोंदिया -दुर्ग स्पेशल,गाड़ी संख्या 08743 गोंदिया- इतवारी स्पेशल,गाड़ी संख्या 08744 इतवारी -गोंदिया स्पेशल,08705 रायपुर-डोंगरगढ़ स्पेशल,08706 डोंगरगढ़- बिलासपुर स्पेशल एवं 08709 रायपुर -डोंगरगढ़ स्पेशल रद्द रहेंगी।
इसके साथ ही गाड़ी संख्या 07811 एवं गाड़ी संख्या 07812 तुमसररोड़- तिरोड़ी -तुमसररोड़ स्पेशल,गाड़ी संख्या 08815/08816 रायपुर- केवटी -रायपुर डेमू स्पेशल,गाड़ी संख्या 08818/ 08824 दुर्ग -दल्लीराजहरा -केवटी -दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी। 24 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़ रायपुर स्पेशल रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया झारसुगुड़ा मेमू को 23 अक्टूबर को गोंदिया के स्थान पर दुर्ग से रवाना किया जाएगा।इस मार्ग पर चलने वाली सभी लम्बी दूरी की मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेने सामान्य रूप से जारी रहेंगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India