Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ के 20 जिलों में कल नही मिला कोरोना का नया मामला

छत्तीसगढ़ के 20 जिलों में कल नही मिला कोरोना का नया मामला

रायपुर. 23 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के 20 जिलों में कल 22 अक्टूबर को कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कल प्रदेश भर में हुए 22 हजार 076 सैंपलों की जांच में 26 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी, बलौदाबाजार-भाटापारा, महासमुंद, गरियाबंद, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर जिले में 22 अक्टूबर को कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया है।

राज्य के पांच जिलों कबीरधाम, गरियाबंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया और सूरजपुर में अभी कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है। प्रदेश की औसत पॉजिविटी दर 0.12 प्रतिशत है।