Sunday , November 10 2024
Home / MainSlide / किफायती हथियार प्रणाली को अत्याधुनिक बनाने के लिए कई कदम- राजनाथ

किफायती हथियार प्रणाली को अत्याधुनिक बनाने के लिए कई कदम- राजनाथ

नई दिल्ली 25 अक्टूबर।रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार ने सैन्‍य बलों, उच्‍च गुणवत्‍ता उत्‍पादन और किफायती हथियार प्रणाली को अत्‍याधुनिक बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं।

श्री सिंह ने आज डिफेंस एक्‍सपो-2022 के लिए राजदूतों की गोल मेज सभा में कहा कि भारतीय ऐरो स्‍पेस और रक्षा विनिर्माण क्षेत्र नई ऊंचाईयां हासिल कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान रक्षा निर्यात में 334 प्रतिशत की बढोतरी की है और अब भारत 75 से अधिक देशों को निर्यात कर रहा है।

उन्‍होंने कहा कि देश में निर्यात की उपलब्धि भारतीय रक्षा उत्‍पादों की गुणवत्‍ता और प्रतिद्वंदिता का प्रतीक है।