Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / उच्चतम न्यायालय आधार कानून की संवैधानिक वैधता पर आज करेगा सुनवाई

उच्चतम न्यायालय आधार कानून की संवैधानिक वैधता पर आज करेगा सुनवाई

नई दिल्ली 02 नवम्बर।उच्चतम न्यायालय आधार कानून की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर कल सुनवाई के लिए राजी हो गया है।

न्यायमूर्ति जे. चेलामेश्वर की अध्यक्षता वाली एक पीठ के समक्ष आज ये मामला उठाया गया। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने इस पर तुरंत सुनवाई करने का अनुरोध करते हुए कहा कि ऐसी ही याचिकाएं शीर्ष न्यायालय के समक्ष कल सुनवाई के लिए पहले से ही सूचीबद्ध हैं।

याचिकाकर्ता ने उच्चतम न्यायालय में दावा किया कि आधार कानून निजता के अधिकार का उल्लंघन करता है और बायोमैट्रिक व्यवस्था ठीक से काम नहीं कर रही है।