रायपुर 26 अगस्त।छत्तीसगढ़ में गत जुलाई माह में सड़क दुर्घटनाओं में 400 लोगो की मृत्यु एवं 829 व्यक्ति घायल हुए है।
विशेष पुलिस महानिदेशक आर.के.विज द्वारा आज आहूत समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई। समीक्षा के दौरान विशेषकर तेजी एवं लापरवाही से वाहन चालन के कारण सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि परिलक्षित हुई है। माह जुलाई में आवागमन में वृद्धि से कुल 960 सड़क दुर्घटनाओं में 400 व्यक्तियों की मृत्यु एवं 829 व्यक्ति घायल हुए है।गत वर्ष जुलाई की तुलना इस वर्ष माह जुलाई में सड़क दुर्घटनाओं में 7.60 प्रतिशत, मृत्यु में 15.25 प्रतिशत वृद्धि हुई है।
बैठक में बताया गया कि माह जनवरी से जुलाई 21 में कुल 7116 सड़क दुघर्टनाओ में 3246 व्यक्तियों की मृत्यु तथा 6163 व्यक्ति घायल हुए है।गत वर्ष की तुलना में आलोच्य अवधि में सड़क दुघर्टनाओं में 10.22 प्रतिशत, सड़क दुर्घटना मृत्यु में 27.69 प्रतिशत एवं घायलों की संख्या में 3.14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।इस माह में 25 अगस्त तक 814 सड़क दुर्घटनाओं में 342 व्यक्तियों की मृत्यु एवं 636 व्यक्ति घायल हुए है।
राष्ट्रीय राजमार्ग में 29 प्रतिशत, राजकीय राजमार्ग में 19.39 प्रतिशत, एवं अन्य मार्ग में 51.60 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु हुई है। सड़क दुर्घटनाओं के विश्लेषण से स्थान/सड़क की त्रुटि, तेजगति, गलत दिशा में, नशे में, लापरवाहीपूर्वक वाहन चालन, हिट एण्ड रन, वाहन चालन करते समय मोबाईल का उपयोग, सड़क में मवेशी, प्रकाश की कमी एवं अन्य कारण परिलक्षित हुए है। सड़क दुर्घटनाओं में सर्वाधिक 79.90 प्रतिशत मृत्यु तेज गति तथा हिट एण्ड रन के कारण हुई।लगभग आधा घटनाएं दोपहर 3 बजे से रात्रि 9 बजे के बीच हुई हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India