नई दिल्ली 15 दिसम्बर।देश में कोविड से ठीक होने की दर बढकर 95.12 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 34477 रोगी ठीक हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि देश में अब तक कुल 94 लाख 22 हजार संक्रमित व्यक्ति ठीक हो चुके हैं। इस समय देश में तीन लाख 39 हजार से अधिक सक्रिय मामले हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान, देश में 22 हजार से अधिक नए मामले सामने आए। इस समय देश में इस संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है,जो दुनिया के अन्य देशों के अपेक्षा काफी कम है। पिछले 24 घंटों के दौरान 354 मौतें हुई जिन्हें मिलाकर अब तक एक लाख 43 हजार 709 लोग इसका शिकार हो चुके हैं।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान 9 लाख 93 हजार से अधिक नमूनों की जांच की गई, इन्हें मिलाकर देश में अब तक 15 करोड़ 55 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।