नई दिल्ली 10 दिसम्बर।केन्द्र सरकार ने तीन चरणों में 157 नये मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की मंजूरी दी है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती पवार ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में आज कहा कि मंत्रालय ने नये मेडिकल कॉलेजों को जिला अस्पतालों और रेफरल अस्पतालों से जोडने की केन्द्रीय सहायता योजना शुरू की है।
उन्होंने कहा कि उन आकांक्षी जिलों को प्राथमिकता दी जाएगी, जहां कोई सरकारी या निजी अस्पताल नहीं है।उन्होने बताया कि देश में अभी तक 70 मेडिकल कॉलेज चल रहे हैं।