Thursday , November 7 2024
Home / MainSlide / अयोध्या राम-जन्मभूमि मामले की सुनवाई 26 फरवरी को

अयोध्या राम-जन्मभूमि मामले की सुनवाई 26 फरवरी को

नई दिल्ली 20 फरवरी।अयोध्या राम-जन्मभूमि मामले की सुनवाई 26 फरवरी को होगी।

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ मामले की सुनवाई करेगी। संविधान पीठ चार दीवानी मामलों में 2010 के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ अपील पर सुनवाई करेगी।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अयोध्या में 2 दशमलव सात-सात एकड़ जमीन को तीन पक्षकारों – सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और रामलला, के बीच समान रूप से विभाजित करने का निर्णय सुनाया था।