Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक मौत,38 नए मरीज

छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक मौत,38 नए मरीज

रायपुर 23 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ में कोरोना से पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति की मौत हो गए जबकि 38 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले में एक कोरोना संक्रमित की मौत गई जबकि 38 नए संक्रमित मरीज मिले हैं जिसमें सर्वाधिक 10 मरीज रायपुर के हैं।महासमुन्द एवं रायपुर में पांच-पांच,बिलासपुर में चार एवं दुर्ग जिले में तीन नए मरीज मिले हैं।

राज्य में आज 22 हजार 124 सैम्पलों की जांच की गई।पिछले 24 घंटे में 28 संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल एवं होमआइसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया।वर्तमान में राज्य में 302 कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा हैं।