Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ विधानसभा के वर्ष 2022 के कैलेण्डर का महंत ने किया विमोचन

छत्तीसगढ़ विधानसभा के वर्ष 2022 के कैलेण्डर का महंत ने किया विमोचन

रायपुर 04 जनवरी।छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डा.चरणदास महंत ने आज वर्ष 2022 के कैलेण्डर का विमोचन किया।

डा.महंत ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि लोकसभा एवं राज्यसभा की तरह छत्तीसगढ़ विधानसभा ने भी अपना कैलेण्डर जारी किया है।अपने तीन वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संत कबीर, संत गुरू घासीदास जी एवं अपने पुरखों की भावनाओं के अनुरूप उनका यह सदैव प्रयास रहा कि सदन की गरिमा बरकरार रहे।उन्होंने सदैव ’’ना काहू से दोस्ती, ना काहू से बैर’’ के कबीर जी के सिद्धांत को सदन के संचालन में अपना मूल वाक्य बनाया है।

उन्होने कहा कि उनका यह प्रयास होगा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा अपनी प्रक्रिया, परम्परा एवं कार्य संचालन में पूरे देश मे ही नहीं वरन् विदेशों में भी अपनी विशिष्ट पहचान बनाय।उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सदन में पक्ष एवं विपक्ष की चर्चा में समय प्रबंधन अत्यंत महत्वपूर्ण होता है।उन्होंने कहा कि सदन में महत्वपूर्ण प्रतिवेदनों पर सारगर्भित चर्चा होनी चाहिये।विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत ने इस वर्ष से विधानसभा की पृथक वार्षिक डायरी प्रकाशन की भी घोषणा की।

प्रतिपक्ष के नेता धरम लाल कौशिक ने इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा निरंतर सफलता के नए सोपानों को सृजित कर रही है।उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में भी छत्तीसगढ़ विधानसभा गरिमा पूर्ण आयोजन में सफल होगा।इस अवसर पर सांसद  कोरबा श्रीमती ज्योत्सना महंत, विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी,मंत्री एवं विधायकगण,निगम मंडल के अध्यक्ष, विधानसभा के प्रमुख सचिव चन्द्र शेखर गंगराडे़, विधानसभा एवं अध्यक्ष के सचिव दिनेश शर्मा एवं विधानसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।