मुंबई 04 जनवरी। कोविड मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि के कारण मुंबई में लॉकडाउन लगाने का खतरा बना हुआ है।
बृहन्न मुम्बई नगरपालिका के आयुक्त आई सी चहल ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि अगर रोजाना 20 हजार से ज्यादा कोविड मामले आते हैं तो लॉकडाउन लगाना जरूरी हो जाएगा।मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने कहा है कि मुंबई में कोई भी लॉकडाउन नहीं चाहता क्योंकि हाल के दिनों में सभी गतिविधियां सामान्य हो रही थीं और अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा था। लेकिन मरीजों की संख्या में दुगनी तथा तीन गुना से ज्यादा वृद्धि चिंता का विषय है। इसे ध्यान में रखकर आम नागरिक तथा राजनीतिक दलों को भी स्वयं नियमन पर जोर देकर किसी भी भीड़ वाले समारोह के आयोजन में शामिल न होने का संकल्प करना होगा।
मेयर ने कहा कि लोगों को अगर लॉकडाउन नहीं चाहिए तो उन्हें संकल्प करना होगा कि हाल की स्थिति में शादियां या अन्य ज्यादा भीड़ वाले समारोहों में शामिल नहीं होंगे। सार्वजनिक जगहों पर उचित प्रकार का ट्रिपल लेयर मास्क लगायेंगे और सार्वजनिक वाहनों में सफर करते समय उसे नहीं निकालेंगे। 15 से 18 आयु वर्ग के अपने बच्चों का टीकाकरण पूरा करेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India