Sunday , May 12 2024
Home / MainSlide / महाराष्ट्र में कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में 15 फरवरी तक कक्षाओं पर रोक

महाराष्ट्र में कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में 15 फरवरी तक कक्षाओं पर रोक

मुबंई 05 जनवरी।महाराष्ट्र सरकार ने कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में 15 फरवरी तक कक्षाओं पर रोक लगाने का फैसला किया है।

राज्य के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने आज बताया कि इस दौरान विश्वविद्यालय के डॉरमेट्री और छात्रावास भी बंद रहेंगे।यह निर्णय राज्य के सभी गैर-कृषि विश्वविद्यालयों के साथ-साथ निजी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों पर लागू है। इस अवधि के दौरान निर्धारित सभी परीक्षाएं भी ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी और यदि कोई छात्र ऑनलाइन परीक्षा में शामिल नहीं हो पाता है तो उसे कॉलेज द्वारा पर्याप्त सहायता दी जाएगी ताकि छात्र का वर्ष प्रभावित न हो।

सभी कॉलेजों को इस दौरान छात्रों की मदद के लिए छात्र हेल्पलाइन शुरू करने की सलाह दी गई है। विश्वविद्यालयों में केवल 50% टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को आने की अनुमति रहेगी।