नई दिल्ली 13 जनवरी।नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ. वी.के. पॉल ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वैरिएंट सामान्य सर्दी-जुकाम नहीं है और इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए।
डॉ.पॉल ने लोगों से सतर्क रहने और दिशा-निर्देशों का पालन करने की जरूरत पर बल देते हुए कि..इतना सिम्पल इतना साधारण ये नहीं है कि हम इसको लाइटली लें यह एक भावना बने जा रही है कि क्या होगा ऐसा नहीं सोचे। इसी ओमिक्रॉन की वजह से कई देशों के हेल्थ सिस्टम कोलैप्स हो गये। इसी की वजह से बहुत हद तक हेल्थ वर्कर्स को घर में छुट्टी लेकर बैठना पड़ा और प्रेशर पड़ा..।
सभी की व्यक्तिगत जिम्मेवारी है कि अपनी प्रोटेक्शन करें मास्क से, फैमली की प्रोटेक्शन करें, मास्क लगाकर और प्रोटेक्शन करें वैक्सीन लेकर।