
रायपुर 20 फरवरी।छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष किरण सिंह देव ने रायपुर से अयोध्या हवाई सेवा की शुरु करने की केन्द्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मांग की है।
प्रदेश भाजपा की विज्ञप्ति के अनुसार श्री देव ने दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया से मुलाकात कर इश आशय का ज्ञापन सौंपा।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की भूमि है, इस कारण हम सभी भगवान श्रीराम को अपना भांजा मानते है।उन्होने कहा कि रायपुर से अयोध्या हेतु सीधी उड़ान नही होने से श्रद्धालुओं को हवाई जहाज से यात्रा करने में काफी परेशानी हो रही है। जिसके कारण प्रदेश की जनता द्वारा रायपुर से अयोध्या तक सीधी उड़ान की मांग की जा रही है।
उन्होने मंत्री से कहा कि रायपुर से अयोध्या को सीधे हवाई सेवा से जोड़ने से यात्रियों तथा श्रद्धालुओं के समय एवं धन की बचत के साथ साथ भगवान श्री राम के मंदिर दर्शन करने में भी सुविधा होगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India