Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू

लखनऊ 14 जनवरी।उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना आज जारी होने के साथ ही राज्‍य में चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है।

राज्‍य में 10 फरवरी से 07 मार्च के बीच सात चरणों में मतदान कराया जाएगा। पहले चरण में 58 विधानसभा सीटों के लिए दस फरवरी को वोट डाले जायेंगे। नामांकन 21 जनवरी तक भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 24 जनवरी को की जाएगी। 27 जनवरी तक नाम वापस लिये जा सकते हैं।

इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 125 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की कल घोषणा कर दी।इसमें 40 प्रतिशत महिला उम्मीदवार है।राष्ट्रीय लोकदल – समाजवादी पार्टी गठबंधन ने भी आज 29 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बसपा ने कई सीटों पर पहले ही उम्मीदवार घोषित कर रखा हैं। सत्तारूढ़ भाजपा ने अभी तक उम्मीदवारों की सूची जारी नही की है।