Wednesday , December 11 2024
Home / MainSlide / राहुल 03 फरवरी को आयेंगे छत्तीसगढ़ के दौरे पर

राहुल 03 फरवरी को आयेंगे छत्तीसगढ़ के दौरे पर

रायपुर 29 जनवरी।पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी 03 फरवरी को एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आयेंगे।

श्री गांधी 03 फरवरी को रायपुर आयेंगे और साइंस कालेज मैदान में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ करेंगे।इस मौके पर वह किसानों को भी सम्बोधित करेंगे।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले वर्ष भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए इस योजना की घोषणा की थी।

श्री गांधी इसके बाद मुख्यमंत्री श्री बघेल के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल होंगे,और इसके बाद नई दिल्ली रवाना हो जायंगे।