Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / भारतीय महिला हॉकी टीम एशिया कप का खिताब जीता

भारतीय महिला हॉकी टीम एशिया कप का खिताब जीता

काकामिगहरा 06नवम्बर।भारतीय महिला हॉकी टीम ने चीन को 5-4 से हराकर एशिया कप का खिताब जीत लिया है।

निर्धारित समय तक दोनों टीमें एक-एक गोल की बराबरी पर थीं। पेनल्टी 4 शूट आउट में भी मुकाबला चार – चार की बराबरी पर रहा।अंत में सडन डेथ में कप्ताबन रानी के गोल से भारत ने जीत हासिल की।

भारतीय टीम ने 13 साल बाद इस प्रतियोगिता का खिताब जीता है। इस जीत से उसने अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।भारत की सविता को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर घोषित किया गया।

भारतीय टीम चौथी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी।1999 में उसे अपनी मेजबानी में फाइनल में दक्षिण कोरिया के हाथों 2-3 की हार मिली थी।हालांकि वह 2004 में इस खिताब को जीतने में कामयाब रही थी।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम को बधाई दी है।