Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / वर्ष 2008 के विस्फोट मामले में 38 दोषियों को फांसी की सजा

वर्ष 2008 के विस्फोट मामले में 38 दोषियों को फांसी की सजा

अहमदाबाद 18 फरवरी।गुजरात में अहमदाबाद की विशेष अदालत ने 2008 के विस्‍फोट मामले में 38 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है।

इस घटना में 56 लोगों की मौत हो गई थी और दो सौ से अधिक घायल हो गये थे। विशेष न्‍यायाधीश ए आर पटेल ने जघन्‍यतम मामले में 11 दोषियों को मृत्‍यु पर्यन्‍त आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

न्‍यायालय ने पीडित परिवारों को एक-एक लाख रूपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रूपये के मुआवजे का आदेश दिया है। यह देश में पहली बार है कि 38 दोषियों को मृत्‍युदण्‍ड की सजा सुनाई गई है।