Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / असम में बराक वैली के इलाके में लाकडाउऩ घोषित

असम में बराक वैली के इलाके में लाकडाउऩ घोषित

गुवाहाटी 26 अगस्त।असम में बराक वैली के इलाके में कोविड 19 के बढते प्रसार को देखते हुए वहां लॉकडाउन घोषित किया गया है।लॉकडाउन कल सुबह से शुरू होगा।

कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए बराक घाटी के तीनों जिलों के आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों ने लॉकडाउन के लिए अलग-अलग आदेश जारी कर दिय़े हैं। लॉकडाउन कल सुबह पांच बजे से शुरू होकर चार सितम्बर की मध्य रात्रि तक लागू रहेगा। इस दौरान शहरी क्षेत्रों में केवल दवा दुकानों को खोलने की अनुमति रहेगी जबकि ग्रामीण इलाकों में अलग-थलग दुकाने खोली जा सकेंगी। अत्यावश्यक सेवाएं निर्बाध गति से चलती रहेंगी।

पिछले कुछ माह से पूरी घाटी में दो दिनों तक सप्ताहांत लॉकडाउन होने के बावजूद कोविड-19 के संक्रमण के मामले तेजी से बढे हैं। घाटी में अब तक 10 हजार लोग संक्रमित हुए हैं और 50 लोगों की मौत इस संक्रमण के कारण हो चुकी है। हालांकि पांच हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं।