Tuesday , October 14 2025

मैरीकॉम महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में

हो ची मिन्‍ह (वियतनाम) 07 नवम्बर।पांच बार की विश्‍व चैम्पियन एम0 सी0 मैरीकॉम आज एशियाई महिला मुक्‍केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गईं।

मैरीकाम ने 48 किलोग्राम वर्ग में जापान की त्‍सुबासा कोमुरा को पांच-शून्‍य से पराजित किया। अगर मैरीकॉम फाइनल में जीतती हैं तो वे इस वर्ग में अपना पहला एशियाई स्‍वर्ण पदक जीतेंगी।

अन्‍य सेमीफाइनल मुकाबलों में पूर्व विश्‍व चैम्पियन एल0 सरिता देवी के अलावा सोनिया लाठर, शिक्षा, प्रियंका चौधरी और लवलीना बोरगोहें अलग अलग वर्गों की मुक्‍केबाजी में भाग लेंगी।