Friday , March 29 2024
Home / MainSlide / भारतीय खिलाडि़यों के हाथ लगी निराशा

भारतीय खिलाडि़यों के हाथ लगी निराशा

तोक्यो 01 सितम्बर।पैरालंपिक में पुरुषों की डिस्‍कस क्‍लब थ्रो स्‍पर्धा के फाइनल में भारतीय खिलाडि़यों को निराशा हाथ लगी। अमित कुमार पांचवें और धर्मबीर आठवें स्‍थान पर रहे।

बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्‍स के ग्रुप ए में प्रमोद भगत ने मनोज सरकार को दो-एक से पराजित किया। महिला सिंगल्‍स के ग्रुप ए में जापान की अयाको सुज़ुकी ने पलक कोहली को मात दी। मिक्‍सड डबल्‍स ग्रुप बी के पहले मैच में प्रमोद भगत और पलक कोहली की भारतीय जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। तैराकी में, सुयश जाधव पुरुषों की 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल में डिस्क्वालिफाई हो गए। निशानेबाजी में, 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में सिद्धार्थ बाबू, दीपक सैनी और अवनि लेखरा वाली भारतीय टीम फाइनल में क्वालीफाई करने से चूक गई।

पदक तालिका में भारत दो स्‍वर्ण, पांच रजत और तीन कांस्‍य सहित कुल दस पदकों के साथ 34वें स्‍थान पर है। चीन पहले, रूस पैरालंपिक कमेटी-आर.पी.सी. दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है।