नई दिल्ली 21 अप्रैल।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है।
उप राज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।इस निर्णय के बाद सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर पांच सौ रुपये का जुर्माना किया जाएगा। बैठक में स्कूलों के लिए मानक अनुपालन प्रकियाओं के निर्धारण और इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने पर जोर दिया गया।
इस बीच देश में कोविड टीकाकरण 187 करोड के आंकडे को पार कर गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि कल 13 लाख 69 हजार से अधिक टीके लगाए गए। 12 से 14 वर्ष के बच्चों को अब तक दो करोड 65 लाख से अधिक टीके लगाए गए हैं। अब तक दो करोड 59 लाख से अधिक ऐहतियाती टीके पात्र श्रेणी के लोगों को लगाए जा चुके हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India