Monday , October 2 2023
Home / MainSlide / निर्वाचन आयोग ने विधानसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव कार्यक्रम किए घोषित

निर्वाचन आयोग ने विधानसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव कार्यक्रम किए घोषित

नई दिल्ली 02 मई।निर्वाचन आयोग ने आज विधानसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की।

ओडिसा, केरल और उत्तराखंड में विधानसभा की एक-एक सीट पर उपचुनाव कराया जाएगा।ओडिसा में बजरंगनगर, केरल में त्रिक्काकारा और उत्तराखंड में चम्पावत विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव होना है।

आयोग ने कहा कि इन सीटों के लिए मतदान 31 मई को होगा। मतगणना तीन जून को कराई जाएगी। चुनाव की अधिसूचना चार मई को जारी की जाएगी। नामांकन पत्र 11 मई तक भरे जा सकेंगे।