नई दिल्ली 26 मई।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के सबसे बड़े ड्रोन महोत्सव भारत ड्रोन महोत्सव का कल उद्घाटन करेंगे।
श्री मोदी प्रगति मैदान में आयोजित इस महोत्सव में प्रधानमंत्री किसान ड्रोन का संचालन करने वाले पायलटों और ड्रोन विमानों से जुड़े स्टार्टअप्स के साथ संवाद करेंगे। वे ड्रोन विमानों का उडान प्रदर्शन देखेंगे।
दो दिन के भारत ड्रोन महोत्सव में उद्योग जगत की कई हस्तियां, सरकारी अधिकारी, विदेशी राजनयिक, सार्वजनिक उपक्रमों और निजी कंपनियों के प्रतिनिधि तथा स्टार्टअप सहित एक हजार छह सौ से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसमें भारतीय विमानन क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर मंत्रणा होगी। प्रदर्शनी में 70 से अधिक भागीदार अपने ड्रोन प्रदर्शित करेंगे।