लखनऊ 02 दिसम्बर।उत्तर प्रदेश में हाल में हुए शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक्स वोटिंग मशीनों (ईवीएम)के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए विपक्षी पार्टिंयों ने मांग की है कि भविष्य में राज्य में सभी चुनाव मतपत्रों के जरिए ही कराये जाने चाहिए।
बहुजन समाज पार्टी नेता मायावती ने 2019 के लोकसभा चुनाव मतपत्रों से कराने की खुली चुनौती दी है।वहीं समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने आरोप लगाया है कि हाल के स्थानीय निकाय चुनाव में मेयरों को चुनाव जीतने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स वोटिंग मशीन का कथित रूप से दुरूपयोग किया गया।
भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष के आरोपों को निराधार बताया है। उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा है कि स्थानीय चुनाव में हार से हुई निराशा को छिपाने के लिए विपक्षी पार्टियां दुष्प्रचार कर रही हैं।