रायपुर 12 जून।रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने ”ऑपरेशन नारकोस” के तहत एक अतंर्राज्यीय गांजा तस्कर को 14 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ आज गिरफ्तार कर रेलवे पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर के निरीक्षक एम के मुखर्जी, निरीक्षक एम पात्रा, अपराध गुप्तचर शाखा रायपुर और मंडल टास्क टीम प्रभारी उप निरीक्षक सनातन थानापति के साथ मुखबिर सूचना के हुलिया का व्यक्ति सघन चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन रायपुर के टिकट बुकिंग ऑफिस के बगल में एटीएम के पास पहुंचे, जहा मुखबिर द्वारा बताए हुलिया के एक व्यक्ति एक कत्था रंग का चेक ट्रॉली बैग के साथ बैठे हुए मिला।पबछने पर अपना नाम राजा सिंह, निवासी ग्राम चतुरी पुरवा, भरटौली कानपुर देहात, थाना मूसानगर, जिला कानपुर देहात (उ. प्र.) बताया जिसके पास से एक कत्था रंग का चेक ट्रॉली बैग में 03 पैकेट मादक पदार्थ गांजा जिसका कुल वजन 14 किलो 300 ग्राम जिसकी अनुमानित कीमत रू. 71500/- (रु. इकहत्तर हज़ार पांच सौ रुपए) के साथ एनडीपीएस के तहत विधिवत कार्यवाही कर गिरफतार किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बरामद गांजा को रेल मार्ग से रीवा बेचने के लिये जाने वाला था। उक्त आरोपी को जप्तशुदा मादक पदार्थ गांजा के साथ शासकीय रेल पुलिस रायपुर को सुपुर्द कर दिया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India