Monday , January 27 2025
Home / MainSlide / केरल से लेकर कश्मीर तक विपक्षी नेताओं पर केस दर्ज कर दबाने की कोशिश-भूपेश

केरल से लेकर कश्मीर तक विपक्षी नेताओं पर केस दर्ज कर दबाने की कोशिश-भूपेश

नई दिल्ली, 13 जून। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने कहा कि मोदी सरकार केरल से लेकर कश्मीर तक विपक्षी नेताओं पर केस दर्ज कर उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही हैं।

नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेतृत्व को जारी समन को लेकर कांग्रेस नेताओं ने ईडी दफ्तर के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। इस मौके पर श्री बघेल ने कहा कि देश के भाजपा शासित एक भी राज्य में समर्थक दलों या उनके नेताओं पर केस दर्ज नहीं हुए हैं। भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष के आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है।

उन्होने कहा कि जब भी किसी नेता पर छापा पड़ता है तो कहा जाता है कि बहुत बड़ा मामला है पर वह जैसे ही भाजपा में शामिल होता है, मामला रफा-दफा कर दिया जाता है।श्री बघेल ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केरल से लेकर कश्मीर तक विपक्षी नेताओं पर केस दर्ज कर परेशान किया जा रहा है। लोकतंत्र में इस तरह आवाज दबाया नहीं जा सकता।

श्री बघेल ने कहा कि हमारे केंद्रीय नेताओं को जारी समन के खिलाफ पूरे देश में हजारों कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है, इसका हम विरोध करते हैं।