Sunday , January 11 2026

छत्तीसगढ़ में दो खाद्य अधिकारियों को किया गया निलंबित

रायपुर 15 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ सरकार ने बिना सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने वाले दो खाद्य अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार    कोरिया जिले में पदस्थ खाद्य अधिकारी गणेश राम कुर्रे को सक्षम अधिकारी की पूर्वानुमति के बिना गत तीन जनवरी  से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण निलंबित किया गया है। इसी प्रकार बलरामपुर जिले के खाद्य अधिकारी खुमेश्वर सिंह को नवीन पदस्थापना जिला सुकमा में कार्यभार ग्रहण नहीं करने एवं गत 29 अक्टूबर को जारी नोटिस का जवाब नही देने तथा बिना सूचना लगातार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण निलंबित किया गया है।

दोनो निलंबित अधिकारियों का निलंबन अवधि में मुख्यालय खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय नवा रायपुर अटल नगर निर्धारित किया गया है।