Saturday , June 29 2024
Home / MainSlide / अग्निपथ योजना का देश के अधिकांश इलाकों में भारी विरोध

अग्निपथ योजना का देश के अधिकांश इलाकों में भारी विरोध

नई दिल्ली 16 जून।सेना में भर्ती की नई अग्निपथ योजना का देश के तमाम इलाकों में भारी विरोध हो रहा हैं।

बिहार में आज लगातार दूसरे दिन जोरदार प्रदर्शन हुए।बड़ी संख्या में युवा सड़को पर उतरे और ट्रेन की कोचो को हवाले कर दिया।उग्र युवाओं ने कई जगह सड़क मार्ग बाधित किया।बिहार के सत्तारूढ़ दल जनतादल यू ने केन्द्र सरकार से इस योजना पर पुनर्विचार करने की मांग की हैं। जनतादल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने कहा कि इस योजना से बिहार ही नही देशभर के युवाओं में निराशा व्याप्त हैं।

बिहार में आज भाजपा के दो कार्यालयों पर उग्र युवाओं ने तोड़फोड की और दो भाजपा विधायकों पर हमला किया गया।उत्तरप्रदेश में कुछ स्थानों पर युवाओं के द्वारा विरोध करने एवं तोडफोड करने की खबर हैं।हरियाणा के पलवल में कुछ पुलिस वाहनों को उग्र युवाओं ने आग लगा दी।

इस योजना का वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी,कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी,समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव,बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती,राष्ट्रीय जनतादल के नेता तेजस्वी यादव एवं पूर्व कांग्रेस नेता तथा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने विरोध किया हैं।