Friday , December 27 2024
Home / MainSlide / सुशील कुमार ने राष्ट्रमंडल रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

सुशील कुमार ने राष्ट्रमंडल रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

जोहान्सवर्ग 17 दिसम्बर।दो बार भारत के लिए ओलम्पिक में पदक जीत चुके सुशील कुमार ने तीन साल बाद शानदार वापसी करते हुए राष्ट्रमंडल रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत लिया है।

सुशील कुमार ने यहां चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में 74 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में न्यूजीलैंड के आकाश खुल्लर को हराकर गोल्ड मेडल जीता।उन्होने इससे पूर्व ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण जीता था उसके बाद यह उनका पहला पदक है।

सुशील ने प्रतिस्पर्धी कुश्ती में नवंबर में इंदौर में हुए सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत के साथ वापसी किया था।इस जीत से उन्होने भी काफी खुशी जताई है।

सुशील ने जीत के बाद ट्वीट किया, ‘तीन साल बाद अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक की जीत को मैं अपने माता पिता व मेरे गुरु सतपाल जी पहलवान और मेरे आध्यात्मिक गुरू योगऋषि स्वामी रामदेव जी के चरणों में व देश के हरेक नागरिक को समर्पित करता हूं. जय हिन्द.’ ..।