Thursday , January 9 2025
Home / देश-विदेश /  देशभर में देखने को मिल रहा अग्निपथ योजना का विरोध,  इसके चलते 200 से ज्‍यादा ट्रेने हुईं प्रभावित…

 देशभर में देखने को मिल रहा अग्निपथ योजना का विरोध,  इसके चलते 200 से ज्‍यादा ट्रेने हुईं प्रभावित…

Agnipath scheme Protest :  बिहार, झारखंड, यूपी और उत्‍तराखंड में अग्निपथ योजना का विरोध देखने को मिल रहा है। कहीं सड़कें जाम की जा रही हैं तो कहीं ट्रेनों में आगजनी की जा रही है। इसके चलते कई ट्रेन प्रभावित हुई हैं।
200 से ज्‍यादा ट्रेन प्रभावित हुईं समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक रेलवे ने आगजनी की घटनाओं के बाद करीब 35 ट्रेनों का रद कर दिया है। वहीं 13 ट्रेन शार्ट टर्मिनेट की गईं हैं। जगह-जगह हो रहे प्रदर्शनों के कारण करीब 200 से ज्‍यादा ट्रेन प्रभावित हुईं हैं। बिहार-यूपी में सबसे ज्यादा बवाल होने के चलते वहां की ट्रेनें सबसे ज्यादा प्रभावित हुई हैं। तीन चलती ट्रेनों में लगाई आग गौरतलब दें कि केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध में गुस्साई भीड़ ने ट्रेनों और रेलवे संपत्ति को निशाना बनाया है। उत्तर प्रदेश के बलिया में वाशिंग लाइन में खड़ी ट्रेन का एक डिब्बा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। हिंसक प्रदर्शनकारियों ने तीन चलती ट्रेनों और कुलहरिया में एक खाली रेक को क्षतिग्रस्त कर दिया है। उत्‍तराखंड के हल्‍द्वानी और कोटद्वार में प्रदर्शन शुक्रवार को उत्‍तराखंड के हल्‍द्वानी में युवाओं ने नैनीताल जाम हाईवे कर दिया। वहीं कोटद्वार में भी युवाओं ने प्रदर्शन किया। कोटद्वार में धर्मशाला से जन आक्रोश रैली के रूप में युवा जुलूस की शक्ल में बदरीनाथ मार्ग होते हुए तहसील गेट पर पहुंचे और राष्ट्रीय राजमार्ग पर सांकेतिक जाम लगाया। नैनीताल नेशनल हाईवे पर जाम लगाया हल्द्वानी में युवाओं ने नैनीताल नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। तिकोनिया चौराहे पर युवा मोदी सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ सड़कों पर उतर आए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस और प्रशासन से तीखी नोकझोंक हुई। ये ट्रेनें हुईं रद
  • 12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
  • 12353 हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस
  • 18622 रांची-पटलिपुत्र एक्सप्रेस
  • 18182 दानापुर-टाटा एक्सप्रेस
  • 22387 हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस
  • 13512 आसनसोल-टाटा एक्सप्रेस
  • 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस
  • 13409 मालदा टाउन – किऊल एक्सप्रेस
रद्द की गई दो ईसीआर (ईस्ट सेंट्रल रेलवे) ट्रेन
  • 12335 मालदा टाउन – लोकमान्य तिलक (टी) एक्सप्रेस
  • 12273 हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस