अंकारा/बगदाद 13 नवम्बर।ईरान और इराक के बीच उत्तरी सीमावर्ती क्षेत्र में आए भूकम्प से 348 लोगों की मौत हो गयी और एक हजार आठ सौ से अधिक लोग घायल हो गये।रिक्टर स्केल पर भूकम्प की तीव्रता सात दशमलव तीन मापी गयी।
ईरान की आपदा प्रबंधन विभाग उपप्रमुख बहनाम सईदी के हवाले से सरकारी टेलीविजन ने भूकम्प से मरने वालों की संख्या 348 और एक हजार सात सौ से अधिक लोगों के घायल होने की बात कही है। भूकम्प का सबसे ज्यादा असर उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में किरमान शाह के कस्र-ए-शीरीं और अजगलेह शहरों पर पड़ा है।सड़क मार्ग बाधिक होने के कारण गांवों में राहत दलों को भेजना मुश्किल हो रहा है।
सीमा के दूसरी ओर इराक में छह लोगों की मौत हो गई और 150 लोग घायल हुए हैं। इराक के सरकारी सूत्रों ने बताया कि सभी मृतक सुलेमानिया प्रान्त के हैं। कुर्दिस्तान इलाके में सुलेमानिया शहर के पूर्व में बसे शहर दरबन में भूकम्प का सबसे ज्यादा असर पड़ा है।
तुर्की, कुवैत, आर्मेनिया, जॉर्डन, लेबनान, सउदी अरब, कतर, बहरीन और इस्राइल में भी भूकम्प के झटके महसूस किये गये।