Monday , December 2 2024
Home / MainSlide / भूपेश ने मणिपुर लैंडस्लाइड में शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल पांडेय को अर्पित की श्रद्धांजलि

भूपेश ने मणिपुर लैंडस्लाइड में शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल पांडेय को अर्पित की श्रद्धांजलि

रायपुर, 03 जुलाई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मणिपुर लैंडस्लाइड में शहीद हुए राज्य के निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल देव पांडेय को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।

श्री बघेल ने आज यहां जारी शोक संदेश में शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल के परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से उनके परिवारजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।

शहीद कर्नल पांडेय भिलाई के निवासी थे और मणिपुर के नोनी जिले की रेल परियोजना की सुरक्षा में तैनात गोरखा राइफल्स की कंपनी का नेतृत्व कर रहे थे। इस दौरान भू-स्खलन होने से वे शहीद हो गए।शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल के परिवार में उनकी मां. उनकी धर्मपत्नी लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ.श्रीमती छवि पांडेय, बहन सुश्री भावना पांडेय तथा दो बेटे हैं।सुश्री पाण्डेय दैनिक सेंट्रल क्रानिकल की भिलाई प्रभारी और न्यू प्रेस क्लब भिलाई की अध्यक्ष हैं।