रायपुर 17 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 20 नवम्बर को कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित दो जनसभाएं सम्बोधित करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार डा.सिंह 20 नवम्बर को सुबह रायपुर से रवाना होकर बेलागावी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से 11 बजे हीरे बांगेवाड़ी स्थित शासकीय कन्नड़ स्कूल आएंगे।डॉ.सिंह वहां आम सभा को सम्बोधित करेंगें।
डा.सिंह वहां से बेलागावी आएंगे और दोपहर एक निजी होटल में आयोजित बिजनेस समिट में शामिल होंगे।डॉ.सिंह शाम को दक्षिण बेलागावी स्थित मालिन्या परिसर मैदान में आयोजित आमसभा को सम्बोधित करने के बाद उसी दिन रात्रि में रायपुर लौट आयेंगे।