Tuesday , September 16 2025

छत्तीसगढ़ में मिले 627 नए कोविड मरीज,एक की मौत

रायपुर 22 जुलाई।छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 627 नए कोराना संक्रमित मरीज मिले है,जबकि एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान सबसे ज्यादा 100 संक्रमित मरीज राजधानी रायपुर मिले है जबकि दुर्ग में 91,राजनांदगांव में 75,कोरबा में 44,बेमेतरा में 43,महासमुन्द में 30 तथा रायगढ़ में 29 नए संक्रमित मरीज मिले है।

इस अवधि में बालोद में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई।इस दौरान कुल 14222 सैंपल लिए गए जबकि अस्पताल एवं होम आइसोलेशन से 444मरीजो को डिस्चार्ज किया गया।राज्य में इस समय अस्पताल एवं होम आइसोलेशन में कुल 3778 मरीजो का उपचार चल रहा हैं।