Monday , January 12 2026

महाराष्ट्र के पूर्व विधायक विनायक मेटे की मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में मौत

महाराष्ट्र के पूर्व विधायक विनायक मेटे की मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में मौत हो गई है। बताया गया कि उनकी कार दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई और बेहद गंभीर रूप से घायल होने के कारण उनकी मौत हो गई। इस हादसे में उनकी कार के परखच्चे उड़ गए। यह तब हुआ जब मेटे का ड्राइवर एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था और इसी दौरान उसने संतुलन खो दिया।

दरअसल, यह घटना पनवेल के पास माडप टनल में हुई है। इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पूर्व विधायक विनायक मेटे अपनी कार से जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया, गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में विनायक मेटे के सिर में गंभीर चोट आई थी।

घटना के बाद तत्काल उन्हें पास के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां उनकी मौत हो गई। रायगढ़ के जिला कलेक्टर महेंद्र कल्याणकर ने कहा कि शिव संग्राम पार्टी के प्रमुख विनायक मेटे की रविवार को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर खोपोली के पास एक कार दुर्घटना में मौत हो गई।