Friday , January 10 2025
Home / खेल जगत / पिता बने क्रुणाल पांड्या, ये रखा बेटे का नाम

पिता बने क्रुणाल पांड्या, ये रखा बेटे का नाम

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या (K पिता बन गए हैं. क्रुणाल पांड्या की वाइफ पंखुरी शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है. बता दें कि क्रुणाल पांड्या और उनकी वाइफ पंखुरी शर्मा शादी के लगभग साढ़े 4 साल बाद पैरेंट्स बने हैं. 27 दिसंबर 2017 को क्रुणाल पांड्या और पंखुड़ी शर्मा की शादी हुई थी. क्रुणाल पांड्या और उनकी वाइफ पंखुरी शर्मा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं.

पापा बन गए हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या

क्रुणाल पांड्या के घर बच्चे की किलकिरी गूंज उठी है और वो पिता बन गए हैं. क्रुणाल पांड्या और उनकी वाइफ पंखुरी शर्मा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को ये खुशखबरी दी है. क्रुणाल पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपनी वाइफ पंखुरी शर्मा के साथ बेटे को गोद में लिए हुए चूम रहे हैं. इन दोनों ने अपने बेटे का नाम कावीर क्रुणाल पांड्या रखा है

https://www.instagram.com/p/CgY4oqaLShm/?utm_source=ig_embed&ig_rid=e48d0d73-3daf-4fb1-8aa4-bf6ca7de8ec5

फैंस क्रुणाल पांड्या को जमकर बधाइयां दे रहे

सोशल मीडिया पर फैंस क्रुणाल पांड्या को जमकर बधाइयां दे रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या इन दिनों भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन इसके बावजूद वह सुर्खियों में हैं.

मॉडल भी रह चुकी हैं क्रुणाल पांड्या की वाइफ