नई दिल्ली 26 जुलाई।कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में दूसरे दौर की पूछताछ के लिए आज यहां प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुईं।
इस दौरान उनसे लगभग छह घंटे की पूछताछ हुई। उन्हें जांच एजेंसी के समक्ष कल फिर से पेश होने को कहा गया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी इस मामले में पहले पांच दिनों तक पूछताछ की गई थी। इस मामले में धनशोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत राहुल और सोनिया गांधी के खिलाफ जांच चल रही है।