मुबंई 03 जनवरी।महाराष्ट्र बंद का आज मुम्बई और ठाणे में मिलाजुला असर देखने को मिला है।राज्य में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं और विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्वक जारी है।
बंद के चलते सभी जगह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।छुटपुट घटनाएं छोड़कर किसी जगह से हिंसा की कोई खबर नहीं है।मुम्बई की लोकल रेल सेवा अब सुचारू रूप से चल रही है।रेल के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने आज सुबह ठाणे रेलवे स्टेशन पर ट्रैक को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्हें जल्द ही खदेड़ दिया गया तथा मध्य रेल लाइन पर भी यातायात बाधा रहित है।
पश्चिम और हार्बर लाइन पर किए गए प्रदर्शन की वजह से इन मार्गों की सेवा कुछ समय के लिए बाधित हो गई थी। मुम्बई, ठाणे तथा नवी मुम्बई के सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेज शुरू है, लेकिन स्कूल बसें नहीं चल रही। ठाणे में भी सार्वजनिक यातायात सेवा बाधित हुई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India