
रायपुर, 01 अगस्त।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके से राजभवन में शहडोल की पूर्व विधायक शबनम मौसी ने सौजन्य भेंट की।
शबनम मौसी ने राज्यपाल को उभयलिंगी समुदाय के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। राज्यपाल सुश्री उइके ने शबनम मौसी को उभयलिंगी समुदाय के लिए गठित उभयलिंगी कल्याण बोर्ड के संबंध में जानकारी दी। राज्यपाल ने कहा कि बोर्ड समुदाय के कल्याण के लिए शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य एवं विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने और उनके उत्थान का कार्य करता है।
शबनम मौसी ने राज्यपाल सुश्री उइके को पितृ पक्ष में आयोजित उभयलिंगी समुदाय के सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। राज्यपाल ने शबनम मौसी को शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India