Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / ट्रम्प ने उत्तर कोरिया को आतंकवाद को बढावा देने वाला देश किया घोषित

ट्रम्प ने उत्तर कोरिया को आतंकवाद को बढावा देने वाला देश किया घोषित

वाशिंगटन 21 नवम्बर।अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने उत्तर कोरिया को आतंकवाद को बढावा देने वाला देश घोषित किया है।

श्री ट्रम्प के इस कदम से ट्रंप प्रशासन उत्तर कोरिया पर उसके परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों को लेकर और अधिक प्रतिबंध लगा पाएगा।इससे पहले 2008 में जॉर्ज डब्ल्यू. बुश प्रशासन ने उत्तर कोरिया को आतंकवाद प्रायोजित करने वाले देशों की सूची से हटा दिया था।

कल व्हाइट हाउस में कैबिनेट बैठक में इस आशय की घोषणा करते हुए श्री ट्रम्प ने कहा कि दुनिया को तबाह करने की धमकियों के साथ विदेशी धरती पर हत्याओं में शामिल उत्तर कोरिया अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद को लगातार बढ़ावा दे रहा है।