रायपुर 10 अगस्त।छत्तीसगढ़ में 123 और मरीजों के मिलने के बाद पिछले 24 घंटे में 477 नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं,जबकि 208 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया।इस दौरान तीन संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन 477 पाजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें सर्वाधिक 222 रायपुर के हैं।इसके अलावा रायगढ़ के 61, दुर्ग के 41,महासमुन्द एवं राजनांदगांव के 20-20,जांजगीर के 18,सरगुजा एवं बीजापुर के 12-12,नारायणपुर के 11,जशपुर के नौ,बेमेतरा एवं बिलासपुर के सात-सात, कोन्डागांव,दंतेवाड़ा.बलौदा बाजार एवं कांकेर के पांच- पांच,.बस्तर एवं सुकमा के चार-चार,गरियाबन्द के तीन,बालोद एवं धमतरी के दो-दो,.बलरामपुर.एवं अऩ्य राज्य के एक-एक मरीज है।इन्हे भर्ती करवाने की प्रक्रिया जारी है।
इस दौरान विभिन्न कोरोना अस्पतालों से 208 मरीजो को ठीक होने पर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया। इस दौरान ही मध्यप्रदेश के मंडला की 58 वर्षीय एक महिला की रायपुर के एक निजी अस्पताल में ,एक 38 वर्षीय संक्रमित महिला की बिलासपुर में निजी अस्पताल में तथा दुर्ग के 57 वर्षीय व्यक्ति की एम्स रायपुर में मौत हो गई।
राज्य में अभी तक कुल 381018 संभावित मरीजों की पहचान कर उऩके सैंपल जांच के लिए भेजे गए,जिनमें कुल 12625 के सैंपल पाजिटिव मिले।राज्य में इस समय 3509 सक्रिय पाजिटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है,जबकि कुल 9017 मरीजो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।राज्य में अब तक कुल 99 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India