Tuesday , February 25 2025
Home / MainSlide / राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA को मिली बड़ी कामयाबी, संदिग्ध मोहसिन गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA को मिली बड़ी कामयाबी, संदिग्ध मोहसिन गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। 15 अगस्त से पहले एजेंसी ने दिल्ली से आईएसआईएस के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। आतंकी का नाम मोहसिन अहमद है। उसे आईएसआईएस मॉड्यूल की गतिविधियों को लेकर की गई तलाशी के बाद गिरफ्तारी किया गया है। एनआईए ने रविवार को आरोपी मोहसिन अहमद पुत्र मोहम्मद शकील अहमद के आवासीय परिसर की तलाशी ली। वह वर्तमान में एफ- 18/27, जापानी गली, जोगाबाई एक्सटेंशन, बाटला हाउस में रह रहा था।