Tuesday , September 16 2025

उत्तरप्रदेश में शहरी निकायों के पहले चरण का मतदान जारी

लखनऊ 22 नवम्बर।उत्तरप्रदेश में में तीन चरणों में होने वाले शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव के पहले चरण में आज 24 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं। कुल 26 हजार से अधिक उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें से 10 हजार से अधिक महिलाएं हैं।

इस चरण में मेरठ, आगरा, कानपुर, फैजाबाद और गोरखपुर के नगर निगमों, 71 नगर पालिका परिषदों और 154 नगर पंचायतों सहित 230 स्थानीय निकायों के लिये वोट डाले जा रहे हैं।

ठंड की वजह से मतदान धीमी गति से शुरू हुआ है लेकिन दिन में इसके तेज होने की संभावना है। अंतर्राज्यीय और अंतरजनपदीय सीमाएं सील कर दी गई है। मतदान के जिलों में अवकाश घोषित किया है। संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर निगरानी के लिए दो कैमरे लगाए गये हैं। दस प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया के वेबकास्टिंग की जा रही है। सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। राज्य पुलिस के साथ-साथ केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की 35 और पी ए सी की 70 कंपनियां तैनात की गई है।