लाहौर 22 नवम्बर।पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की न्यायिक समीक्षा बोर्ड ने प्रतिबंधित जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद के रिहाई के आदेश दिए हैं।
मुम्बई हमले का मुख्य षडयंत्रकारी और हाफिज सईद जनवरी से नजरबंद है। इसकी हिरासत तीन महीने और बढ़ाये जाने की सरकार की अपील को खारिज करते हुए बोर्ड ने रिहा करने का आदेश दिया है।
पिछले महीने बोर्ड ने सईद की हिरासत 30 दिन बढ़ाने की अनुमति दी थी।यह अवधि अगले सप्ताह खत्म हो रही है।