Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / युवा मुक्केबाजी में पांच भारतीय और पहुंचे सेमीफाइनल में

युवा मुक्केबाजी में पांच भारतीय और पहुंचे सेमीफाइनल में

गुवाहाटी 23 नवम्बर।यहां चल रही ए.आई.बी.ए. महिला युवा मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में पांच और भारतीयों ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

51 किलोग्राम में ज्योति गुलिया, 57 किलोग्राम में शशि चोपड़ा, 64 किलोग्राम में अंकुशिता, 48 किलोग्राम में नीतू और 54 किलोग्राम वर्ग में साक्षी चैधरी ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। इससे पहले, 81 किलोग्राम और उससे ज़्यादा भारवर्ग में नेहा यादव और 81 किलोग्राम वर्ग में अनुपमा सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं।

अब इस चैम्पियनशिप में भारत को कम से कम सात कांस्य पदक मिलने तय हो गए हैं।