Saturday , January 4 2025
Home / MainSlide / रायपुर में 28 नवम्बर को मनाया जाएगा छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस

रायपुर में 28 नवम्बर को मनाया जाएगा छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस

रायपुर 23 नवम्बर।छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग द्वारा आगामी 28 नवम्बर को राजधानी रायपुर में ‘छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस’ मनाया जाएगा।

आयोग के अध्यक्ष डॉ.विनय कुमार पाठक ने आज यहां बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ संस्कृति एवं पुरातत्व संचानालय (महंत घासीदास संग्रहालय परिसर) स्थित सभाकक्ष में होगा।संस्कृति और पर्यटन मंत्री दयालदास बघेल समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

इस अवसर पर ‘प्रशासनिक छत्तीसगढ़ी और प्रशिक्षण का स्वरूप’ विषय पर चर्चा गोष्ठी भी रखी गई है।इसमें छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति चन्द्रभूषण वाजपेयी, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयेाग के सदस्य मोहन लाल मंडावी, कलेक्टर रायपुर ओ.पी.चौधरी और संचालक संस्कृति एवं पुरातत्व जितेन्द्र शुक्ला सहित अनेक वक्ता अपने विचार व्यक्त करेंगे।