Saturday , August 9 2025
Home / MainSlide / ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 5 फाइटर जेट और एक AWACS तबाह- एयर चीफ मार्शल

ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 5 फाइटर जेट और एक AWACS तबाह- एयर चीफ मार्शल

नई दिल्ली, 09 अगस्त ।भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने शनिवार को बेंगलुरु में आयोजित 16वें वार्षिक “एयर चीफ मार्शल एलएम कात्रे व्याख्यान” के दौरान एक अहम जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के 5 फाइटर जेट और एक AWACS (एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम) को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया।

  एयर चीफ मार्शल ने इस बड़ी सफलता का श्रेय रूसी S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को दिया। उन्होंने खुलासा किया कि S-400 ने 300 किलोमीटर की दूरी से पाकिस्तान के जकोकाबाद एयरबेस पर खड़े F-16 फाइटर जेट को निशाना बनाकर मार गिराया जोकि एविएशन इतिहास में एक असाधारण उपलब्धि मानी जा रही है।

बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद मुख्यालय पर सटीक हमला

  अपने संबोधन में एयर चीफ मार्शल सिंह ने बहावलपुर में स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय पर किए गए हमले की सैटेलाइट तस्वीरें भी प्रस्तुत कीं। उन्होंने बताया, “ये पहले और बाद की तस्वीरें हैं। यहां कोई अवशेष नहीं बचा, जबकि आस-पास की इमारतें पूरी तरह सुरक्षित रहीं। हमारे पास न केवल सैटेलाइट चित्र, बल्कि स्थानीय मीडिया से प्राप्त अंदर की तस्वीरें भी मौजूद हैं।”

पाकिस्तान ने मांगी बातचीत

 एयर चीफ मार्शल ने बताया कि यह एक उच्च तकनीक वाला युद्ध था, जो लगभग 80 से 90 घंटे तक चला। उन्होंने कहा, “हमने इतने कम समय में इतना नुकसान किया कि पाकिस्तान को यह साफ समझ आ गया कि अगर वह संघर्ष जारी रखता है, तो उसे और भी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा। इसके बाद उन्होंने हमारी DGMO यूनिट को बातचीत का संदेश भेजा, जिसे हमने स्वीकार कर लिया।”