जशपुर 21 अगस्त। 22 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ आज यहां एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में हुआ।
पत्थलगांव के विधायक एवं उपाध्यक्ष जनजातीय सलाहकार परिषद राम पुकार सिंह द्वारा माता सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर दीप प्रज्जवलित किया।राजगीत की प्रस्तुति के साथ ही श्री सिंह ने शालेय क्रीड़ा का ध्वज फहराया। इसी के साथ राज्य के 5 जोन के क्रीड़ा ध्वज फहराये गए। खिलाड़ियों द्वारा उत्साहवर्धक मार्चपास्ट किया गया।
श्री सिंह ने प्रदेश के 5 संभाग के खेल मुख्यालय से आए 240 खिलाडियों को खेल भावना से खेल खेलने के लिए सद्भावना की शपथ दिलाई। शुभांरभ समारोह के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर एवं सेंट जेवियर विद्यालय के छात्र छात्राओ द्वारा स्वागत गीत एवं आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। साथ ही सेंट जेवियर विद्यालय के बैंड द्वारा भी उत्साहवर्धक बैंड का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे खेल भावना के साथ खेलकर अपने जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि राज्य शासन ने जिस विश्वास के साथ जिले को 22वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन सौंपा है, हम सबका दायित्व है कि इस आयोजन को सफल बनाएं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India